मूक-बधिर युवक ने इशारे से खोला नहर का रहस्य, सामने आई तांत्रिक शक्तियों के पीछे की खौफनाक कहानी

जींद, हरियाणा. यहां के डिडवाड़ा गांव से गायब हुईं 2 मासूम बच्चियों की लाशें मिलने के बाद जो खुलासा हुआ, उसने सबको शॉक्ड कर दिया है। इन बच्चियों के साथ पिछले सालों में 3 अन्य बच्चों की हत्या हुई थी। हत्याएं किसी दुश्मनी के चलते या अन्य अपराध का नतीजा नहीं थीं, इन मासूमों को उसके पिता ने बलि चढ़ा दिया था। ऐसा करने के लिए उसे किसी तांत्रिक ने उकसाया था। हत्यारा पिता भी तांत्रिक शक्तियां प्राप्त करना चाहता था। बता दें कि सभी बच्चों की उम्र 11 साल से नीचे थी। 17 जुलाई को जब गांव से दो बच्चियां गायब हुईं, तो हड़कंप मच गया था। इन बच्चियों के पिता ने खूब हंगामा किया था। लेकिन जब पिछले दिनों हांसी बुटाना लिंक नहर से बच्चियों के शव मिलें..तब पड़ताल के बाद पिता की हैवानियत सामने आई। जुम्मा नामक इस हैवान ने पिछले 5 साल में अपने सभी 5 मासूमों को बलि चढ़ा दिया था। गुरुवार को पंचायत के सामने आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पढ़िए चौंकाने वाली कहानी...

Asianet News Hindi | Published : Jul 24, 2020 5:39 AM IST
15
मूक-बधिर युवक ने इशारे से खोला नहर का रहस्य, सामने आई तांत्रिक शक्तियों के पीछे की खौफनाक कहानी

जींद के एसपी अश्विनी शैणवी ने बताया जुम्मा ने अपनी तीन लड़कियों और 2 लड़कों की बलि चढ़ा दी। आरोपी का कहना है कि उसने गरीबी दूर करने ऐसा किया। माना जा रहा है कि किसी तांत्रिक ने कहा था कि अगर वो बच्चों की बलि चढ़ाए, तो गड़ा धन मिलेगा।

25

पुलिस इस बात का पता भी लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना में और कौन-कौन शामिल थे।

35

17 जुलाई को दोनों मासूम बच्चियों के शव अर्धनग्न हालत में साहनपुर गांव के पास नहर में मिले थे। एक मूक-बधिर युवक मामन ने इशारे से इस घटना के बारे में गांववालों को बताया था। 
 

45

पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि आरोपी ने खुद पुलिस में आकर शिकायत दर्ज कराई थी वे घटना वाले दिन रात 9 बजे सो गया था। लेकिन सुबह जब उसके बड़े भाई की पत्नी ने आकर जगाया..तब नींद खुली। उसने बताया कि बच्चियां गायब हैं। जुम्मा ने कहानी गढ़ते हुए शक जताया था कि शायद किसी ने उसे को जहर दिया था।

55

पुलिस ने 11 वर्षीय मुस्कान और 7 वर्षीय निशा को ढूंढ़ने सर्च अभियान चलाया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos