आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। 8 साल पहले उसने अपनी 9 महीने की निशा को इसलिए मार दिया था, क्योंकि वो बेटी थी। हालांकि पुलिस को हत्यारे की कहानियों पर भरोसा नहीं हो रहा है। बता दें कि 15 जुलाई को आरोपी जुम्मादीन की दो मासूम बच्चियां गायब हुई थीं। 18 और 20 जुलाई को बच्चियों की लाश नहर में पड़ी मिली थीं। (तस्वीर में आरोपी की पत्नी रीना है, जो अपने बच्चों की मौत दैवीय प्रकोप समझती रही)