भिवानी, हरियाणा. असंभव कुछ भी नहीं है, बस दिमाग चलना चाहिए। यह किसान चारा काटने की मशीन को लेकर एक समस्या का सामना कर रहा था। जब बिजली से चलने वाली मशीन से चारा काटा जाता है, तो चारे के कण हवा में उड़ने लगते हैं। यह सिर्फ न पॉल्युशन फैलाते हैं, बल्कि सांस के जरिये चारा काटने वाले के फेफड़ों में जाकर बीमारी भी पैदा कर सकते हैं। यही नहीं, असावधानी से अगर मशीन के ब्लेड के पास आ गए, तो शरीर कटने का डर भी बना रहता है। यह खतरा सबके सामने होता है। लेकिन इस किसान ने इसका देसी जुगाड़ निकाला। आमतौर पर ऐसे जुगाड़ मैकेनिकल इंजीनियरों के दिमाग की ही उपज हो सकते हैं, लेकिन इस किसान ने खुद इसका समाधान निकाला। उसने मशीन के ब्लेड वाले हिस्से को ट्रैक्टर के पुराने टायर से कवर कर दिया। इससे अब न चारा हवा में उड़ता है और न दुर्घटना का खतरा। यह हैं बलियाली के किसान बलविंद्र। जानिए इनके बारे में...