हिसार, हरियाणा. कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के चलते लाखों लोगों को काम-धंधे से हाथ धोना पड़ा। हालांकि गरीबों और बेरोजगारों की मदद के लिए कई लोग आगे आए, लेकिन इस मजबूरी का कइयों ने फायदा भी उठाया। यह मामला इसी से जुड़ा है। मालिकों द्वारा पिछले तीन साल से सेलरी नहीं देने से आर्थिक तंगी से गुजर रहे एक ट्रक ड्राइवर ने फांसी लगा ली। लॉकडाउन में उसे कोई दूसरा काम भी नहीं मिल रहा था। मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाया, जिसमें अपनी आपबीती बताई। मामला उकलाना के त्रिवेणी विहार कॉलोनी का है। ट्रक ड्राइवर पवन ने शनिवार रात सोशल मीडिया पर लाइव आकर सुसाइड किया था। मृतक के चचेरे भाई के बयान के आधार पर पुलिस ने तीन मालकों सहित चार लोगों पर केस दर्ज किया है। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...