झज्जर, हरियाणा. किस्मत कब पलटी मार जाए..कोई नहीं जानता! इस कुत्ते के साथ भी ऐसा ही हुआ। बीमारी के चलते धीरे-धीरे मौत के कुएं में जा रहे इस कुत्ते का इलाज अब अमेरिका में होगा। फेसबुक पर इस कुत्ते के इलाज को लेकर एक भावुक अपील की गई थी। अमेरिका के एक शख्स तक जब यह बात पहुंची..तो उसका दिल पिघल गया। उसने कुत्ते को गोद लेने की इच्छा जाहिर की। वैलेंटाइन-डे पर यह कुत्ता अमेरिका पहुंच गया। इस कुत्ते की देखभाल बहादुरगढ़ कस्बे की 'गार्डियंस ऑफ एंजेल ट्रस्ट' नामक संस्था कर रही थी। दरअसल, इस कुत्ते की किस्मत वीनस कौर मुल्तानी नामक एक महिला के कारण बदली। वीनस अमेरिका में रहती हैं। वे जनवरी में दिल्ली के राजौरी गार्डन में रहने वालीं अपनी मां से मिलने आई थीं। तभी रास्ते में पड़े इस कुत्ते पर उनकी नजर गई। कुत्ता काफी बीमार था। उसे गंभीर स्किन रोग था। वीनस ने जब उसे डॉक्टरों को दिखाया, तो उन्होंने ने दो टूक कह दिया कि कुत्ते का बच पाना नामुकिन है। दर्द से मुक्ति देने उसे मौत की नींद सुला देना ही मुनासिब होगा। लेकिन वीनस ने ऐसा करना उचित नहीं समझा। उन्होंने फेसबुक पर कुत्ते की मदद के लिए अपील की। तब बहादुरगढ़ की संस्था आगे आई। वीनस से कुत्ते की तस्वीर अपने अमेरिकी दोस्त ग्रेग को भेजी। ग्रेग ने कुत्ते को गोद लेने की इच्छा जताई और अब यह कुत्ता अमेरिका पहुंच गया है।