हिसार/प्रतापगढ़. सर्दियों में सड़क हादसों की संख्या बढ़ जाती है। इसकी वजह धुंध में सामने की गाड़ी नहीं दिखना और पर्याप्त नींद नहीं होने पर ड्राइवर को झपकी आना। वैसे भी सर्दियों के मौसम में झपकी आना आम बात है। पहली तस्वीर यूपी के प्रतापगढ़ की है। यहां शुक्रवार सुबह कुंडा कोतवाली क्षेत्र के चौंसा जिरगापुर में सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक बोलेरो टकराने से 14 बरातियों की मौत हो गई। दूसरी तस्वीर हिसार के टोहना कस्बे के गांव समैण-कन्हड़ी में हुए हादसे की है। गुरुवार को यहां ट्रक की टक्कर से ऑटो पलटने से हिसार के गांव रावलवास कलां के एक परिवार के तीन लोगों सहित चार की मौत हो गई। ऑटो में 14 लोग सवार थे। ये लोग गांव रावलवास कलां से जिला जींद के गांव ढाबी टेक सिंह जा रहे थे। आगे पढ़ें इन्हीं दो हादसों के बारे में...