किसान नवीन का कहना है कि मेहनत, निष्ठा, लग्न से कोई भी कार्य करें तो बड़े से बड़ा काम आसान हो जाता है। लॉकडाउन के दिनों में हमने गूगल और यूट्यूब पर कुछ नया करने पर बहुत खोज की। जब हमको पता चला कि केसर दुनिया की सबसे मंहगी फसल है तो हमने इसके बारे में जानकारी लेना शुरू कर दिया। यूट्यूब पर वीडियो देखकर इसकी शुरूआत कर दी। अगस्त के महीने में हमने केसर को छत पर लगाया और चार महीने बाद नवंबर 2020 इस फसल को काटकर पूरा कर लिया।