पलामू, झारखंड. दुर्घटना से देर भली! इस बात को लोग समझते तो हैं, लेकिन मानते नहीं। यह हादसा इसी का उदाहरण है। तेज रफ्तार कंटेनर और ट्रक के बीच टक्कर में एक युवक और 6 भैसों की मौत हो गई। हादसा (Accident) सोमवार सुबह सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया के चरवाडीह गांव के निकट हुआ। तेज रफ्तार कंटेनर स्कॉर्पियो को बचाने के चक्कर में ट्रक से जा भिड़ा था। इसके बाद वो पलट गया। कंटेनर में 28 भैंस लदी हुई थीं। इनके बीच में मृतक बैठा हुआ था। कंटेनर रांची से आ रहा था। वो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराकर पलटा था। घटना के बाद कंटेनर का ड्राइवर वहां से भाग निकला। घटना का सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उसने जेसीबी की मदद से मृत भैसों को बाहर निकाला। बाकी भैंसों को गांववाले देखरेख के लिए अपने साथ ले गए। मरने वाले युवक की पहचान नहीं हो सकी है। आगे पढ़ें-सड़क किनारे मौत बनकर खड़ा था ट्राले, 22 साल के नेशनल हॉकी प्लेयर और उसकी मां की मौत