दिल दहलाने वाला यह मंजर दो महीने पहले पंजाब के संगरूर में देखने को मिला था। कच्चे घर की दीवार पर पलस्तर चढ़वाने से पहले पिता उसे पानी से गीला करने छत पर गया था। इसी बीच वो करंट की चपेट में आ गया था। बच्चन सिंह और उनके बेटे हरप्रीत सिंह की मौत के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार माना गया। कई बार शिकायतें करने के बाद भी छत के समीप से बिजली के तारों को दूर नहीं किया गया था। हरिपुरा निवासी मलकीत कौर ने बताया कि उसका पति बच्चन सिंह छत पर चढ़कर दीवार को गीला करने गए थे, ताकि पलस्तर चढ़वाया जा सके। छत के समीप से ही 11000 वोल्टेज का तार निकला हुआ है। अचानक उनके पति उसकी चपेट में आ गए। जब लोगों ने छत से धुआं निकलते देखा, तो चिल्लाए। यह देखकर बेटा भागा-भाग छत पहुंचा। उसने बगैर सोचे पिता को पकड़कर खींचना चाहा, लेकिन दोनों करंट से चिपककर रह गए। आगे पढ़ें आम तोड़ने चढ़े बच्चे को लगा करंट...