तस्वीरों में देखें कैसे बच्चों ने जनता कर्फ्यू का किया स्वागत, मासूम ने सड़क पर आकर यूं बजाई घंटी

पानीपत. प्रधानमंत्री मोदी की अपील का असर हरियाणा से लेकर पंजाब और पूरे देश में देखने को मिला। सुबह 7 बजे जे ही लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं। लेकिन जैसे ही शाम के 5 बजे तो पूरे देश के लोग थाली-शंख और घंटी बजाने लगे। पूरे 5 मिनट तक तालियां बजाकर ही पीएम की इस मुहिम का स्वागत किया। इतना ही नहीं इस मुहिम में छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी शामिल हुए। किसी बच्चे ने हाथ में थाली पकड़ी हुई थी तो किसी ने घंटी बजाई।

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2020 1:13 PM IST / Updated: Mar 22 2020, 06:46 PM IST
19
तस्वीरों में देखें कैसे बच्चों ने जनता कर्फ्यू का किया स्वागत, मासूम ने सड़क पर आकर यूं बजाई घंटी
प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू का लोगों ने दिल खोलकर न केवल समर्थन किया। बल्कि उसमें पूरी सहभागिता भी दिखाई। 5:00 बजते ही लोग अपने हिसाब से बालकनी या फिर खिड़कियों पर आ गए इस दौरान किसी ने शंख बजाया तो किसी ने थाली बजाई।
29
सोशल मीडिया पर यह एक साल के बच्चे की तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें मासूम थाली बजा रहा है।
39
यह तस्वीर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर की है। जहां शाम 5 बजते ही बच्चे थाली और खिलौने लेकर बजाने लगे।
49
यह तस्वीर बिहार के पटना शहर की बताई जा रही है। जहां बच्चे अपने माता-पिता के साथ थाली बजाते हुए नजर आ रहे हैं।
59
प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू का स्वागत बच्चों ने कुछ इसअंदाज में किया। वह अपने घरों की छत पर थाली लेकर गए और बजाने लगे।
69
तस्वीर में देखिए मासूमों के चेहरे पर हंसी और हाथ में थाली है।
79
शाम 6 बजते ही 10 से 15 बच्चे छत पर गए और बजाने लगे थाली।
89
अपने घरवालों के साथ बनारस में थाली बजाते हुए बच्चे।
99
राजस्थान में एक बच्ची अपनी मां के साथ थाली बजाती हुई।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos