एक इंटरव्यू के दौरान यास्मीन ने बताया था कि मैं बचपन से काफी पतली थी, वजन बढ़ाने के लिए इलाज भी कराया, लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। लोग मुझको बदसूरत बोलते थे, लेकिन मैंने हार नहीं मानी, क्योंकि मुझको यकीन था कि एक दिन में जरूर खूबसूरत लगूंगी। अब वही लोग मेरी तारीफ करने से नहीं थकते हैं। यास्मीन आज के समय में अच्छे-अच्छे मर्दों की पटखनी लगाती हैं।