यमुनागर, हरियाणा. यह सनसनीखेज मर्डर 20 जनवरी 2018 को 'स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल' में हुआ था। इसी स्कूल में पढ़ने वाले 12th के छात्र ने टीचर-पैरेंट्स मीटिंग के दौरान प्रिंसिपल रितु छाबड़ा पर ताबड़फोड़ फायरिंग करके उनकी जान ले ली थी। आरोपी प्रिंसिपल के बात-बात पर डांटने से गुस्से में था। आरोपी शिवांश ने अपने पिता की सर्विस रिवॉल्वर से प्रिंसिपल को चार गोलियां मारी थीं। आरोपी ने बताया कि मर्डर का आइडिया उसे टीवी के किसी सीरियल को देखकर आया था। गुरुवार को जब उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई, तो वो रो पड़ा। कोर्ट जाते वक्त उसके चेहरे पर जरा-सी भी सिकन नहीं थी। सुनवाई के दौरान वो हाथ बांधे बेफिक्र खड़ा रहा, लेकिन सजा सुनते ही उसके चेहरे की हवाइयां उड़ गईं। जब उसे कोर्ट से जेल ले जाया जा रहा था, तब उसकी आंखों में आंसू थे। चेहरे को उसने रुमाल से ढक रखा था। एडिशनल डिस्ट्रिक जज नेहा नोहरिया ने इस मामले में आरोपी के पिता रणजीत सिंह का बरी कर दिया। कोर्ट ने माना कि आरोपी छात्र चुपके से पिता की रिवॉल्वर निकालकर लाया था। इसकी भनक उन्हें नहीं थी। रितु छाबड़ा के पति राजेश ने कहा कि वे मामला हाईकोर्ट में ले जाएंगे। वे आरोपी को फांसी चाहते हैं।