भाभी दूर खड़ी हाथ जोड़ती रही, पुलिसवालों ने देवर को डंडे से मारते हुए कराई मेंढक चाल

करनाल, हरियाणा. कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ ही पुलिस पूरी शिद्दत से अपनी ड्यूटी निभा रही है। लेकिन कुछ लोगों की वजह से पूरे डिपार्टमेंट की किरकिरी हो जाती है। यह तस्वीर इसी का उदाहरण है। आपातकालीन परिस्थितियों में प्रशासन ने भी लोगों को घर से बाहर निकलने की छूट दे रखी है। खासकर किसी की बीमारी का इलाज कराने कोई भी बाजिव तर्क देकर हॉस्पिटल या मेडिकल स्टोर जा सकता है। लेकिन इन दो पुलिसवालों ने वर्दी का मान न रखते हुए एक युवक के साथ दबंगई दिखा दी। वो अपनी भाभी को किसी डॉक्टर के पास ले जा रहा था। भाभी बीमार थी। लेकिन इन दो पुलिसवालों ने उसकी बात नहीं सुनी और डंडे मारते हुए उसे मेंढक चाल चलवाई। हालांकि, जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया।

Asianet News Hindi | Published : Apr 3, 2020 6:04 AM IST
113
भाभी दूर खड़ी हाथ जोड़ती रही, पुलिसवालों ने देवर को डंडे से मारते हुए कराई मेंढक चाल
करनाल एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि युवक को निसिंग पुलिस के नाके पर दो पुलिसवालों ने रोक लिया था। उन्होंने युवक की इमरजेंसी को नहीं समझा। लिहाजा वीडियो में दिखाई दिए एएसआई राजबीर सिंह और ईश्वर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बताते हैं कि इस घटना का वीडियो कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल करते लिखा था कि किसी की मजबूरी समझना चाहिए।(आगे देखें लॉक डाउन के दौरान की कुछ तस्वीरें)
213
हालांकि कई मामलों में पुलिस की यह कार्रवाई बाजिव है। ये लोग बेवजह घरों से निकले थे।
313
कुछ लोग पकड़े जाने पर झूठे बहाने बनाने लगते हैं। जब झूठ सामने आता है, तो हाथ जोड़ने लगते हैं।
413
ये लोग सिर्फ लॉक डाउन को देखने बाहर निकले थे।
513
फिजूल घर से निकले इस शख्स को पुलिस ने रोका, तो वो दबंगई दिखाने लगा।
613
लॉक डाउन के दौरान पुलिस गरीबों और भूखों की मदद भी कर रही है।
713
लॉक डाउन के दौरान पुलिस को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा रहा है। खुद को भी संक्रमण से बचाना एक चुनौती है।
813
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना है, तो लॉक डाउन का पालन करना ही होगा।
913
लॉक डाउन का पालन कराने पुलिस लगातार लोगों को समझाइश दे रही है।
1013
लॉक डाउन के दौरान जरूरी चीजों के लिए प्रशासन ने छूट दे रखी है।
1113
पुलिस लगातार गश्त कर रही है, ताकि लोग लॉक डाउन का पालन करें।
1213
पुलिस के लिए लॉक डाउन का पालन कराना आसान नहीं है।
1313
ऐसी कई तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें लोग टैंकरों में छुपकर निकले थे। लिहाजा, पुलिस को चौकसी बरतनी पड़ रही है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos