Published : Sep 29, 2020, 10:58 AM ISTUpdated : Sep 29, 2020, 11:00 AM IST
महेंद्रगढ़, हरियाणा. गली में घूमने वाले आवारा सांडों (stray animals) से सतर्क रहें! दूर से देखने पर बेशक ये 'सीधे-सज्जन' नजर आएं, लेकिन ये मौका पाते ही अखाड़ा मचा देते हैं। ऐसा ही एक सीसीटीवी फुटेज यहां का वायरल हुआ है। इसमें सुनसान गली में शांत खड़ा एक सांड वहां से गुजर रही बुजुर्ग महिला को देखकर उग्र हो गया। जैसे ही महिला उसके करीब से गुजरने को हुई, उसने उठाकर पटक दिया। महिला वहीं गिरी पड़ी रही। सांड पास में खड़ा रहा। जब बुजुर्ग को उठाने उसका पोता पहुंचा, तो सांड ने उसे भी पटक दिया (bull attack)। लेकिन युवक ने हिम्मत नहीं छोड़ी। वो अपनी दादी को उठाकर सांड से दूर ले जाने लगा। इस पर सांड ने फिर दोनों को पटक दिया। बाद में सांड वहीं खड़ा होकर देखने लगा। बड़ी मुश्किल से बुजुर्ग और युवक वहां से खिसक सके। लोगों के डंडा मारने और हल्ला के बावजूद सांड वहां से नहीं गया। फिर कुछ देर बाद खुद वहां से चला गया। घायलों की पहचान 70 साल की अंगूरी देवी और उनके पोते 20 वर्षीय जतिन के रूप में हुई।