करनाल, हरियाणा. हंसती-खेलती जिंदगी कब बेपटरी हो जाए, कोई नहीं जानता! इस मासूम बच्चे और उसकी फैमिली के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। हालांकि यह अच्छी बात है कि सोनू सूद की दरियादिली ने इस बच्चे को नई जिंदगी दे दी। सुमित यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले हैं। उनके विराज की रीढ़ की हड्डी(spinal cord) में गंभीर बीमारी थी। परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है, ऐसे में सर्जरी का खर्चा नहीं उठा पा रहे थे। करीब ढाई साल से वे इलाज के लिए पैसे इकट्ठे कर रहे थे। तब किसी ने सोनू सूद के बारे में बताया। सोनू सूद की मदद से बच्चे की करनाल के एक हास्पिटल में नि:शुल्क सर्जरी हो गई। लेकिन इसी बीच उसके दादा प्रेम कुमार का अलीगढ़ में निधन हो गया। वे अपने पोते के इलाज को लेकर बेहद परेशान थे। जब उन्हें अच्छी खबर मिली, तो वे पोते से मिलना चाहते थे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। विराज की मां दीपिका बताती हैं कि सोनू सूद की मदद से उनका बच्चा बच गया। हालांकि उन्हें दुख है कि इस दौरान उन्हें काफी कष्ट झेलने पड़े। अब बच्चा ठीक हो रहा है। जब भी उसके सामने परिजन सोनू सूद की तारीफ करते हैं, तो वो टूटे-फूटे शब्दों में पूछता है कि ये सोनू सूद कौन हैं? पढ़िए इसी बच्चे की कहानी...