'आज मिला अवसर, तब फिर क्यों मैं न छकूं जी-भर हाला'...ये तस्वीरें लॉकडाउन की सख्ती की हकीकत दिखाती हैं

गुरुग्राम, हरियाणा. लॉकडाउन के बीच कवि हरिवंशराय बच्चन की कविता 'मधुशाला' एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। ये पंक्तियां उसी कविता का एक अंश हैं। लॉकडाउन फेज-3 में जैसे ही लिकर शॉप्स खोलने की परमिशन मिली, दुकानों पर लोग यूं टूट पड़े..जैसे कोई ऑफर आया हो। इन तस्वीरों ने उन लोगों को हैरान कर दिया, जो कोरोना संक्रमण से बचने अपने-अपने घरों से नहीं निकल रहे। शराब की दुकानों पर लगी भीड़ न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही और न ही सैकड़ों लोग मास्क पहने देखे गए। लोग शराब ऐसे खरीदकर ले जाते देखे गए, जैसे लॉकडाउन के पहले फेज में किराना और सब्जियां खरीदते देखे गए थे। इनमें से ज्यादातर तस्वीरें हरियाणा के गुरुग्राम की हैं। हरियाणा में बुधवार से शराब की दुकानें खोल दी गईं। 41 दिन बाद दुकानें खुलते ही भीड़ टूट पड़ी। कई जगह पुलिस को व्यवस्था संभालने बड़ी दिक्कत हुई। उधर, पंजाब में ऐसी कई तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें शराबी की दुकानों बाहर भीड़ देखी गई थी। इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने होम डिलीवरी के आदेश संबंधी फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए। यानी 7 मई से सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक शराब का ऑर्डर देकर शाम 6 बजे तक घर पर होम डिलीवरी कराई जा सकती है। आगे देखिए मधुशालाओं के बाहर का हैरान करने वाला मंजर...

Asianet News Hindi | Published : May 7, 2020 5:22 AM IST

115
'आज मिला अवसर, तब फिर क्यों मैं न छकूं जी-भर हाला'...ये तस्वीरें लॉकडाउन की सख्ती की हकीकत दिखाती हैं

ये तस्वीर दिखाती है कि लोगों को लॉकडाउन होने से एक तकलीफ यह भी थी। ये तस्वीरें गुरुग्राम की हैं। लेकिन ऐसी हालत जहां-जहां भी लिकर शॉप्स खुलीं, वहां-वहां देखी गई।

215

लोगों ने ऐसे शराब खरीदी, जैसे कोई सब्जी-भाजी खरीदता है।

315

यह तस्वीर गुरुग्राम है। महिलाएं भी ऐसे शराब की बोतलें भर-भरकर ले गईं।

415

शराब की दुकानें खुलने का मानों महिलाएं भी बेसब्री से इंतजार कर रही थीं।

515

यह तस्वीर गुरुग्राम की है। जिसको जैसे चपेटते बना, वो वैसे बोतले ले गया।

615

यह तस्वीर गुरुग्राम की है। लोग ऐसे शराब खरीदकर ले गए।

715

यह तस्वीर नई दिल्ली की है। शराब के लिए लोग कोरोना संक्रमण को भी भूल गए।

815

यह तस्वीर सुराप्रेमियों की पूरी कहानी बयां कर देती है। यह तस्वीर गुरुग्राम की है। महिलाएं भी शराब खरीदने में पीछे नहीं रहीं।

915

यह तस्वीर भी गुरुग्राम की है। देखिए किस तरह लोग शराब खरीदकर ले गए।

1015

यह तस्वीर बताती है कि लोग शराब के लिए बैचेन थे।

1115

यह तस्वीर गुरुग्राम की है। लोगों ने मानों कई दिनों का कोटा एक साथ खरीद लिया।

1215

यह तस्वीर गुरुग्राम की है। ये हैं डिप्टी एक्साइज और टेक्सेशन कमिश्नर(ईस्ट) अरुणा सिंह। शराब बिक्री के दौरान गड़बड़ी रोकने ये लिकर शॉप पर पहुंचीं।

1315

लोग ऐसे शराब खरीदकर ले गए, जैसे कोई ऑफर हो।

1415

यह तस्वीर बताती है कि लोग शराब के लिए भी लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहे थे।
 

1515

कुछ जगहों पर इतनी भीड़ उमड़ी कि पुलिस को संभालना मुश्किल पड़ गया।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos