जोधपुर, राजस्थान. मां-बाप अपने बच्चों के लिए निर्दयी कैसे हो सकते हैं? उनके साये में बच्चे महफूज होने के बजाय खौफ कैसे खा सकते हैं? इस बच्ची को लेकर यह सवाल उठता है। एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि जाकिर हुसैन कॉलोनी निवासी मोहम्मद नौशाद की बेटी तनु सुबह 11 बजे समीप की दुकान पर दूध लेने गई थी। उसके बाद घर नहीं लौटी थी। मामला सामने आने पर पुलिस सक्रिय हो गई थी। सीसीटीवी कैमरे देखे गए। कई लोगों से पूछताछ की। बाद में बच्ची दुकान के समीप एक बाथरूम में छुपी मिली। तनु ने बताया कि वो दुकान के बाहर आधा घंटे बैठी रही। लेकिन जब दूध नहीं मिला, तो घरवालों के डर से छुप गई थी। आगे पढ़ें-जल्लाद मां-बाप के खौफ से पागलों की तरह सड़क पर दौड़ती रही मासूम, उसे ढूंढने पुलिस ने कर दिया जमीं-आसमां एक