दरअसल, सोमवार को टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की भिडंत ओलिंपिक चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से थी। भारत ने तो एक गोल कर दिया, लेकिन अब बारी थी ऑस्ट्रेलिया की, लेकिन उसे गोल दागने में भारतीय गोलकीपर सविता पूनिया ने एक भी मौका नहीं दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने दीवार बनकर खड़ी रहीं, परिणाम यह हुआ कि विदेशी टीम को 7 पेनल्टी कॉर्नर मिलने के बाद भी कोई गोल नहीं करने दिया। क्योंकि सामने सविता पूनिया जो खड़ी थीं।