नीरज चोपड़ा के भव्य स्वागत में उमड़े हजारों लोग, पलकें बिछाए बैठे ग्रामीण..देखिए गोल्डन बॉय का काफिला

पानीपत (हरियाणा). टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वाले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा आज पहली बार 10 दिन बाद अपने गांव खंडरा पहुंचने वाले हैं। उनके भव्य स्वागत में जगह-जगह बैनर-पोस्ट लगे हुए हैं। पूरा गांव फूलों की लड़ियों से पट चुका है। हर कोई अपने गोल्डन बॉय की पहली झलक देखने के लिए उतावला हो रहा है। तस्वीरों में देखिए भव्य तैयारियां...20 हजार लोगों का तैयार हो रहा खाना...
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2021 5:31 AM IST / Updated: Aug 17 2021, 11:30 AM IST

17
नीरज चोपड़ा के भव्य स्वागत में उमड़े हजारों लोग, पलकें बिछाए बैठे ग्रामीण..देखिए गोल्डन बॉय का काफिला

नीरज चोपड़ा फिलहाल पानीपत पहुंच चुके हैं। जहां लोग उनके ऊपर  फूल बरसाकर स्वागत और आशीर्वाद दे रहे हैं। स्थानीय विधायक से लेकर सरकार के कर्मचारी भी जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का स्वागत करने में लगे हुए हैं। बच्चे हाथ में तिरंगा पकड़े हुए हैं और नीरज-नीरज के जयकारे लगाने में मस्त हैं।

27

बता दें कि नीरज चोपड़ा के गांव खंडरा में उनके आने की खुशी में उत्सव मनाया जा रहा है। जहां हर  गली में टेंट और  पंडाल लगे हुए हैं। जगह-जगह गोल्डन बॉय का चेहरा देखने के लिए एलईडी स्क्रीन लगाईं गई हैं। ग्रामीणों में उनके स्वागत के पूरा जोश है। हर कोई अपने काम  में लगा हुआ है।
 

37

इतना ही नहीं खंडरा गांव में करीब 20 हजार लोगों के लिए खाना बनवाया गया है। जिसमें देसी हरियाणा चूरमा और पुड़ी-पराठे के अलावा कई प्रकार की मिठाईयां भी बनाई गई हैं। ग्रामीणों के इस भव्य कार्यक्रम में किसी नेता-मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी को आमंत्रित नहीं किया गया है। यह उत्सव सिर्फ और सिर्फ अपने गांव वालों के लिए हो रहा है।
 

47

जिस जोश और  जुनून से नीरज चोपड़ा ने टोक्यों में भाला फेंककर इतिहास रचा, ठीक उसी जुनून और जज्बे में गांववाले स्वागत की तैयारियों में लगे हुए हैं। कोई अपने चहते के वेलकम में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है।
 

57

इस बड़े पांडाल को देखर आप समझ सकते हैं कि नीरज चोपड़ा के स्वागत में कितने बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। ऐसे टेंट गांव में कई जगहों पर लगे हुए हैं। हर कोई इस काम में इस तरह से लगा है, जैसे उसेक घर कोई शादी समारोह हो।

67

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि लोगों में नीरज चोपड़ा के गांव आने की कितनी खुशी है। गोल्डन बॉय एक कार में चल रहे हैं। वहीं इस स्‍वागत यात्रा के इस काफिले में आगे-आगे तिरंगा लगीं बाइकों का काफिला चल रहा है।

77

नीरज  चोपड़ा के  गांव में लोग डोल नंगाड़े और ढोलक मंजीरा लेकर बजाने में लगे हुए हैं। इस तस्वीर को देखकर आप पूरा अंदाजा लगा सकते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos