पुलिस प्रवक्ता सुमित सांगवान के मुताबिक, जयबीर और मृतक प्रदीप दोस्त थे। मोनिका का मायका झज्जर जिले के गांव छपार में है। महिला ने बताया कि 2 साल पहले जब वो बीएड कर रही थी, इस दौरान उसकी मुलाकात कुरुक्षेत्र में जयबीर से हुई थी। इसकी जानकारी प्रदीप को लग गई थी। इसे लेकर घर में झगड़ा होने लगा था।