बिजनेसमैन ने बताया कि जान पहचान होने के बाद काम के चलते नामरा ने मुझसे मेरी फर्म में काम करने के लिए हां कहा और दो लाख एडवांस पेमेंट मांगे। उसने कहा कि मेरी बहन की शादी है, इन पैसों तो लौटा देगी। मैंने उसे एडवांस भी दे दिए। फिर नामरा ने मुझसे कहा कि काम सिर्फ बहाना था, वह मुझे पसंद करती है और मुझसे शादी करना चाहती है। मैं भी उसकी बातों में आ गआ और उसके साथ घूमने-समय बिताने लगा।