चुटकी भर बेकिंग सोडा में छुपा है घर सफाई से लेकर खूबसूरती तक का राज, ये 10 फायदे जान दंग रह जाएंगे आप

लाइफस्टाइल डेस्क : अक्सर हमारे किचन में हम बेकिंग सोडा (baking soda) का इस्तेमाल करते हैं। आटे से लेकर केक बनाने तक कई चीजों में बेकिंग सोडा का यूज किया जाता है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि बेकिंग सोडा सिर्फ खाने की चीजों में ही इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन ये एक सुपर इंग्रीडीएंट है, जिसका इस्तेमाल घर की साफ-सफाई से लेकर चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिए भी किया जाता है, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं चुटकी भर बेकिंग सोडे में छुपे राज के बारे में और कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं..

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2021 11:11 AM IST
110
चुटकी भर बेकिंग सोडा में छुपा है घर सफाई से लेकर खूबसूरती तक का राज, ये 10 फायदे जान दंग रह जाएंगे आप

बेकिंग सोडा या मीठा सोडा में सोडियम बाई कार्बोनेट (sodium bicarbonate) होता है। जब ये हीट के कॉन्टेक्ट में आता है तो इसमें कार्बन डाइआक्साइड पैदा होती है, जो हमारे खाने को फुलाती है।

210

बेकिंग सोडा खट्टी चीजें जैसे दही , छाछ, नींबू के रस आदि के संपर्क में आने पर ही काम करता है, जबकि बेकिंग पाउडर नमी के संपर्क में आते ही काम करने लगता है, यानी बेकिंग पाउडर के साथ पानी का इस्तेमाल करने से ये एक्टिव होता है।

310

बेकिंग सोडा का यूज सिर्फ खाने में नहीं बल्कि साफ- सफाई में भी होता है। घर के टाइल्स साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते है। इससे टाइल्स ज्यादा चमकदार हो जाते है। वहीं, कपड़े धोने के साबुन में अगर आप इसे मिला देंगे तो कपड़े और भी साफ धुलेंगे।

410

चांदी के बर्तन या गहने में भी बेकिंग सोडे का इस्तेमाल कर सकते है इससे चांदी और अधिक चमकदार बन जाती है। इसके लिए आप एक टी स्पून बेकिंग सोडा एक ग्लास पानी को मिक्स करें और चांदी के गहने व बर्तन को उस पानी में डालकर कपड़े से साफ करें। इससे वह पूरी तरह से चमक जाएंगे।

510

पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए सोडा सस्ता सुंदर और बहुत कारगार है। इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्‍ट बना लें। इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर एक से दो मिनट के लिए लगाएं। दिन में 2 से 3 बार ऐसा करने से फायदा होगा। कील-मुहांसों को खत्म करने के साथ ही ये त्वचा का pH लेवल भी बैलेंस रखता है।

610

बहुत से लोग खाद्य पदार्थों पर कीटनाशकों के बारे में चिंता करते हैं। सब्जियों और फ्रूट्स को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा बहुत मददगार है। 5 लीटर पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर फलों और सब्जियों को धोने से कीटनाशक खत्म हो जाते हैं।

710

दांतों और नाखून के पीलेपन को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाता है। बेकिंग सोडा, पानी और हाइड्रोजन पराक्साइड के घोल में कुछ देर तक हाथ रखने से नाखून का पीलापन चला जाता है। वहीं, ब्रश में थोड़ी सी मात्रा में बेकिंग सोडा लगाकर ब्रश करने से दांत सफेद और चमकदार बन जाते है।

810

अगर आपकी त्वचा धूप में काली पड़ गई है, तो बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाकर लगाने से ये पहले जैसी हो जाती है। ये डेड सेल्स को हटाकर त्वचा में निखार लाता है।

910

अगर आप शरीर की दुर्गंध से परेशान रहते है, तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर इसे दूर किया जा सकता है। ये पसीने को सोख लेता है और बदबू को दूर कर देता है। सोडा को पानी में मिलाकर अंडराआर्म्स की रोजाना सफाई करें।
 

1010

अगर आपके बालों में डैंड्रफ हो गया है तो बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए गीले बालों में एक चम्मच बेकिंग सोडा धीरे-धीरे मलें और कुछ देर बाद उसे साफ कर लें। ऐसा करने से डैंड्रफ साफ हो जाएगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos