वाकई 'जादू' की तरह काम करती है धूप, इन तरीकों से दूर कर देती है कई बीमारियां

हेल्थ डेस्क: अक्सर हम धूप से बचने के लिए तरह-तरह की चीजें करते हैं। कभी चेहरे को दुपट्टे से बांध लेते हैं, तो कभी महंगी से महंगी सनस्क्रीन लगाते हैं। लेकिन धूप हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है। सूर्य की किरणें सिर्फ बाहरी त्वचा नहीं, बल्कि अंदरूनी बॉडी पार्ट्स पर भी असर डालती हैं। हमारे शरीर को विटामिन डी की जरूरत होती है, इसका एक बड़ा सोर्स धूप ही है। हफ्ते में तीन दिन सुबह-सुबह 20-30 मिनट धूप सेंकना आपके शरीर को कई तरह की बीमारियों से दूर रखता है। आइए आज आपको बताते हैं कि धूप से हमें क्या बेनिफिट्स (Benefits of Sunlight) मिलते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2021 7:23 AM IST
110
वाकई 'जादू' की तरह काम करती है धूप, इन तरीकों से दूर कर देती है कई बीमारियां

आजकल हमने बहुत से लोगों को सूरज की किरणों के सामने लेटे या बैठे देखा होगा। एक तरह से यह सनबाथ (Sunbath) लोगों के लिए कई रोगों को दूर करता है। बड़े-बुजुर्ग लोग भी सुबह के समय घंटों धूप लेते हैं।

210

दरअसल, सुबह की धूप में नमीं के साथ खास किरणें होती हैं, जो कि बॉडी को फायदा पहुंचाती है। ये धूप स्किन एलर्जी को दूर करती है। इसके साथ ही शरीर को गरमाहट देने के साथ ये रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाती है। 

310

बता दें कि सूर्य की रोशनी से सभी तरह के इंफेक्शन, फंगल इंफेक्शन और कई अन्य बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं। इसके लिए आप 15-20 मिनट के लिए सुबह की धूप जरूर लें।

410

नवजात बच्चों को पैदा होने के बाद कई बार पीलिया हो जाता है। इसके लिए आपको उन्हें दवाइयां देने की जरूरत नहीं होती, बस आप उनके शरीर को धूप दिखाएं। इससे बच्चों का पीलिया कुछ ही दिनों में खत्म हो जाता है।

510

आजकल हर दूसरे इंसान को विटमिन डी की कमी होती है, जिसके लिए लोग महंगे-महंगे इंजेक्शन लगवाते हैं। आपको बता दें कि शरीर के लिए 90 फीसदी विटामिन डी हमें धूप से मिल सकता है, जो हड्डियों को हेल्दी रखने के लिए जरूरी है। इससे ऑस्टियोपोरोसिस होने के चांसेस भी कम हो जाते हैं।

610

धूप सेंकने से बॉडी पैन में आराम मिलता है। साथ ही नींद आने की समस्या दूर होती है। और तो और ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है।

710

धूप सेंकने से दिमाग स्वस्थ रहता है। इससे पाचन तंत्र भी ठीक रहता है और इससे कब्ज की समस्या दूर होती है।

810

सुबह के समय थोड़ी देर धूप में बैठने से कोलेस्ट्रॉल कम होता है और ब्लडप्रेशर भी कंट्रोल में रहता है। साथ ही दिल से संबंधित बीमारियों का रिस्क भी कम हो जाता है।

910

इतना ही नहीं धूप लेने से शरीर के बैक्टीरिया खत्म हो जाते है, साथ ही स्किन भी ग्लो करने लगती है। इससे पिंपल्स, एक्ने और स्किन इंफेक्शन जैसी समस्याएं भी दूर होती हैं।

1010

याद रखें कि धूप के फायदें हमें सुबह ही मिल सकते हैं। इसलिए हमेशा 10 बजे से पहले की धूप ही लें। दोपहर में धूप में बैठने से आपको टैनिंग समेत कई सारी परेशानी हो सकती है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos