हेल्थ डेस्क. दोस्तों, वजन बढ़ने की समस्या होना सिर्फ मजाक उड़ाने वाली बात नहीं है। बढ़ता हुआ वजन डेंजर अलर्ट जैसा होता है। ओवरवेट व्यक्ति को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ता है। वजन बढ़ने से हाई ब्लड प्रेशर, डायबीटिज, थायरॉइड, हार्ट अटैक आदि जैसी घातक बीमारियों का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। कई बार तो बढ़ा हुआ वजन आपको मौत के बेहद करीब ले जा सकता है। ऐसे ही मधुर आवाज और रूमानी संगीत के लिए प्रसिद्ध भारतीय सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) के लिए भी कभी बढ़े हुए वजन के कारण जिंदगी और मौत से लड़ने के हालात पैदा हो गए थे। दुनिया के सबसे तेज पियानो प्लेयर अदनान एक जमाने में 230 किलो के हुआ करते थे। गाड़ी बैठाने के लिए उनके ड्राइवर पैर अंदर रखा करते थे। पर कड़ी मेहनत और टाइट डाइट के चलते आज वे सुपर फिट हैं। वेट लॉस की जादुई कहानियों में आज जानते हैं मात्र 11 महीनों में अदनाम सामी के बिना सर्जरी फैट टू फिट (Adnan Sami Fat To Fit) होने की कहानी-