हेल्थ डेस्क : पूरे भारत में अभी कोरोनावायरस (coronavirus) और ओमिक्रॉन (omicron) का खतरा टला नहीं कि इस बीच एक और वायरस ने दक्षिण भारत में अटैक किया है। दरअसल, हाल ही में केरल के वायनाड जिले में 24 साल के एक युवक में मंकी फीवर (monkey fever) के कुछ लक्षण दिखाई दिए है। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है और सभी को इससे बचने की सलाह दी जा रही है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि ये मंकी फीवर है क्या? इसके लक्षण क्या है? और उससे बचा कैसे जा सकता है? इन सभी सवालों का जवाब हम देते है और आपको बताते हैं कि मंकी फीवर है क्या और यह कैसे कोरोनावायरस से अलग है...