डार्क चॉकलेट में मौजूद पोषक तत्व
डार्क चॉकलेट में घुलनशील फाइबर की अच्छी मात्रा होती है और यह खनिजों से भरा होता है। डार्क चॉकलेट के 100 ग्राम बार में 70-85% कोको होता है। इसके अलावा इसमें 11 ग्राम फाइबर, 67% आयरन, 58% मैग्नीशियम, 89% कॉपर और 98% मैंगनीज होता है। साथ ही ये पोटेशियम, फास्फोरस और सेलेनियम का भी बेहकर स्त्रोत है।