5. सीढ़ी चढ़ना (Stair Climb)
दोस्तों वजन कम करना है तो सबसे आसान काम है सीढ़ी चढ़ना। इससे न आलस दूर भागेगा और ये फैट और कैलोरी बर्न करने का शानदार तरीका है। सीढ़ियां चढ़ने-उतरने से जबरदस्त कैलोरी बर्न कर होती है। सीढ़ियां चढ़ने से, नॉर्मल वॉक करने के मुकाबले अधिक मसल्स का यूज होता है। हालांकि सीढ़ी चढ़ने से जोड़ों पर अधिक वजन और दबाव आ सकता है, इसलिए घुटनों की समस्या वाले लोग इसे करने से बचें।