मनस्वी को वजन कम करने में पूरी मदद YouTube से मिली। यहां उन्होंने कुछ अच्छे एक्सरसाइज वीडियो देखें। अपनी बॉडी पार्ट्स में ज्यादा फैट वाले अंगों जैसे- बाहों, कूल्हों, पेट की चर्बी आदि के लिए की एक्सरसाइज करना शुरू कर दिया। अब वह 30 मिनट का डांस और 30 मिनट का YouTube एक्सरसाइज करने लगीं। लेकिन अभी मनस्वी का वजन काफी ज्यादा था। 80 किलो वजन घटाना इतना आसान नहीं था।