जो लोग फैट लॉस करना चाहते हैं उनके लिए मैसेज
साईं ने कहा कि कोई भी चीज मुश्किल नहीं होती बस जरूरत है सही दिशा में मेहनत करने की। इसलिए हमेशा किसी भी चीज के पॉजिटिव एंगल को सोचें। वजन कम करने के लिए हमेशा अपने ‘फैट लॉस’ को टारगेट बनाएं न कि ‘वेट लॉस’ को। 24 घंटे में कम से कम 1 घंटा अपने शरीर को जरूर दें ताकि आप फिजिकली एक्टिव रह सकें। पिज्जा, बर्गर, कोल्ड्रिंक जैसी चीजों का सेवन बंद करें क्योंकि इनकी न्यूट्रिशन वैल्यू जीरो और कैलोरी हाई होती है। होल ग्रेन, प्रोटीन, फल, जूस आदि का सेवन करें।