खाने के शौकीन अरु को हुईं ये परेशानी
अरु पंजाबी हैं और फूडी भी उन्हें खाना न मिले तो डिप्रेशन में चले जाते हैं। जब उन्होंने डायटिंग शुरू की, तो शुरुआत में खाने की बहुत इच्छा होती थी, लेकिन जब वज़न तेज़ी से घटने लगा तो वो डायटिंग को लेकर सीरियस हो गए। अब वो सिर्फ अपनी डायट और वर्कआउट पर ध्यान देते हैं। वो ख़ूब सारी हरी सब्ज़ियां, सलाद, पनीर, चीज़ वगैरह खाता हैं। रोटी, चावल, आलू, शक्कर आदि मैं बिल्कुल नहीं खाते।