इन उपायों को अपनाएं
एक्सपर्ट के अनुसार, ऐसे लोगों को गंध प्रशिक्षण की सलाह देते हैं। तेज-तीखी गंध वाली चीजें बार-बार सूंघने को कहते हैं ताकि गंध की सहायक संवेदी सहायक कोशिकाएं उत्तेजित होकर संक्रिय हो सकें। कर्पूर, हींग, सरसों का तेल, फरफ्यूम आदि दिन में दो से तन बार 15 से 20 सेकंड्स के लिए सूंघें। स्वाद के लिए कच्चा लहसुन या अदरक चबाएं।