अहमदाबाद, गुजरात. यह कोई पेंटिंग नहीं है! एक घातक रोग से 79 वर्षीय शख्स को बचाने के लिए ऐसा करना पड़ा। इस शख्स को बेसल सेल कार्सिनोमा यानी एक तरह का अल्सर हो गया था। नतीजा, उसकी त्वचा और हड्डियां सड़ने लगी थीं। अल्सर धीरे-धीरे खोपड़ी को फाड़ने की स्थिति में आता जा रहा था। आखिर में डॉक्टरों ने उसके सिर(स्कल) का एक दुर्लभ ऑपरेशन किया। इसमें सिर पर प्लास्टि सर्जरी करके नई त्वचा लगाई गई। बता दें कि नवीनचंद्र पिछले 6 महीने से सिर दर्द से परेशान थे। जांच में पता चला कि अल्सर करीब दो सेमी का था, जो 6 महीने में बढ़कर उनके सिर तक पहुंच गया था। यह ऑपरेशन अहमदाबाद के जीसीएस हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जन डॉ. कुशल शाह और प्लास्टिक-कॉस्मेटिक रिकंसट्रक्टिव सर्जन डॉ. प्रमोद मेनन ने किया। ऑपरेशन में खराब स्किन को गांठ सहित बाहर निकाल गया। इसके बाद संक्रमित हड्डी को निकालकर सिर को नई त्वचा देने प्लास्टिक सर्जरी की गई। ऑपरेशन के करीब तीन महीने बाद मरीज अब पूरी तरह ठीक है। आगे पढ़िए क्या है बेसल सेल कार्सिनोमा...