हेल्थ डेस्क. कैंसर हाल के वक्त में काफी तेजी से फैलने वाली समस्या बनती जा रही है।खराब खानपान और गलत लाइफस्टाइल की वजह से लोग इसके शिकार हो रहे हैं। महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर, ओवरी कैंसर के साथ-साथ सर्वाइकल कैंसर (cervical cance) की शिकार हो रही हैं। महिलाओं में कैंसर को लेकर जागरुकता अभी भी नहीं हैं। इसी वजह से हर साल जनवरी को सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस मंथ (cervical cancer awareness month 2023) के रूप में मनाया जाता है। सर्वाइकल कैंसर के महिलाएं खुद को बचा सकती हैं अगर प्रीकैंसर स्टेज में ही लक्षण को पहचान लें। आइए नीचे बताते हैं प्रीकैंसर स्टेज के लक्षण के बारे में...