लाइफस्टाइल डेस्क. भारत के पास एक ऐसी जड़ी बूटी है जिसे चुराने के लिए चीन बार-बार कोशिश करता है। चीनी सैनिक अरुणाचल प्रदेश में कीड़ा जड़ी जिसे हिमालयन गोल्ड (Himalayan Gold) चुराने के लिए बॉडर क्रांस कर जाते हैं। कीड़ा जड़ी को कॉर्डिसेप्स फंगस जिसे कैटरपिलर फंगस भी कहते हैं यह तिब्बत, भूटान, भारत, चीन और नेपाल के ऊंचाई वाले हिमालयी क्षेत्रों में पाई जाने वाली बेशकीमती जड़ी बूटी है। चीन में यह हीरे और सोने से भी महंगा बिकता है। आइए जानते हैं इस जड़ी बूटी की खासियत जिसे पाने के लिए ड्रैगन बार-बार भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करता है....