Covid-19 Test: ओमीक्रॉन से बचने के लिए इस तरह घर पर टेस्ट करें अपना कोरोना, जानें जांच के स्टेप्स

Published : Jan 12, 2022, 09:14 AM IST

हेल्थ डेस्क : कोरोना (corona) का प्रकोप एक बार फिर पूरे देश पर मंडरा रहा है। रोजाना हजारों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। इंसान को अपने शरीर में जब कोविड का कोई लक्षण नजर आता है या वो किसी कोविड पॉजिटिव मरीज से मिला हो, तो वह हॉस्पिटल या क्लीनिक पर जाकर अपना कोविड-19 टेस्ट (COVID-19 Test) करवाता है। लेकिन अब आप घर बैठे अपना कोरोना टेस्ट कर सकते हैं, इसके लिए आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें की भारतीय बाजारों में लगभग 7 ऐसे कोविड-19 रैपिड टेस्टिंग किट (COVID-19 home testing kit) मौजूद है, जो घर बैठे-बैठे आपकी जांच करते है। ये किट लगभग 250 रुपये की आती है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कोविड लक्षण वाले या किसी कोरोना संक्रमित से मिलने वाले लोगों को रैपिड एंटीजन टेस्ट के घरेलू परीक्षण का उपयोग करने की सलाह दी है। आइए आपको बताते हैं, कि इस किट का उपयोग कैसे करना चाहिए...

PREV
19
Covid-19 Test: ओमीक्रॉन से बचने के लिए इस तरह घर पर टेस्ट करें अपना कोरोना, जानें जांच के स्टेप्स

घर पर कोरोना टेस्ट करने से पहले आप परीक्षण किट में दी गई ऐप डाउनलोड करें और अपनी जानकारी भरें। सुनिश्चित करें कि आप इस स्टेप को पूरा करते हैं ताकि कोई भी सकारात्मक मामला छूटने न पाए।

29

अब कोविड-19 टेस्ट करने के लिए सबसे पहले अपनी टेस्टिंग किट को एक साफ जगह पर रखें। अपने हाथों को साबुन से धोएं और इसे साफ और सूखे कपड़े से पोंछ लें।

39

COVID टेस्टिंग पाउच को फाड़कर साफ सतह पर रख दें। सुनिश्चित करें कि आप खोलने के बाद 30 मिनट के अंदर ही इससे अपना टेस्ट कर लें।
 

49

अब पहले से भरी हुई एक्सट्रैक्शन ट्यूब को धीरे से थपथपाएं। कैप को खोलकर अपने हाथ में पकड़ें। ट्यूब को एक हाथ में पकड़ते हुए, स्टेराइल नेजल सेफ स्वैब को खोलें और स्वैब के सिरे को न छुएं।

59

धीरे-धीरे अपने दोनों नथुनों में एक के बाद एक 2-4 सेंटीमीटर तक नेजल सेफ स्वैप डालें। प्रत्येक नथुने में स्वैब को पांच बार रोल करें। 

69

इसके बाद स्वैब को पहले से भरी हुई एक्सट्रैक्शन ट्यूब में डालें और जहां जरूरत हो वहां तोड़ दें। अंत में, ट्यूब को नोजल कैप से ढक दें।

79

अब इसकी कुछ ड्रॉप टेस्टिंग किट के साथ आई स्ट्रिप पर डालें और 20 मिनट तक इंतजार करें। एक COVID टेस्टिंग किट पर C और T अक्षर लिखे होते है। अगर स्वैब डालने के बाद किट में केवल  C के आगे लाल रंग की लाइन आती है, तो यह एक नकारात्मक COVID टेस्ट है। जबकि, किट में अगर  C और T दोनों पर लाल रंग की लाइन आए, तो ये कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट है।

89

इसके बाद आप अपने टेस्ट की रिपोर्ट ऐप पर अपलोड करें। आप इसकी फोटो ऐप पर अपलोड कर सकते हैं। इससे कोई भी पॉजिटिव मामला सरकार की नजर से छुटता नहीं है।

99

अगर सेल्फ टेस्टिंग किट में नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी आपको कोरोना के लक्षण नजर आ रहे है तो एक बार RT-PCR टेस्ट जरूर करवाएं। डॉक्टर्स का मानना है कि पीसीआर टेस्ट की तुलना में, स्व-कोविड परीक्षण सटीकता के मामले में थोड़ा पीछे हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Covid-19 booster shots: कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज के साइड इफेक्ट्स, इस तरह करें बचाव

Corona: वैज्ञानिकों की ये बातें हर किसी के लिए जानना जरूरी

Recommended Stories