हेल्थ डेस्क : पूरी दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) हाहाकार मचा रहा है। भारत में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को रिकॉर्ड 84 नए मामले सामने आए। इससे पहले एक दिन में ओमीक्रॉन के इतने अधिक मामले सामने नहीं आए थे। गुरुवार रात तक देश में कुल ओमीक्रॉन संक्रमितों की संख्या 341 हो गई। ओमीक्रॉन से बचने के लिए फिलहाल सतर्कता ही सबसे ज्यादा जरूरी है। WHO का कहना है कि कोरोना के अन्य वैरिएंट की तुलना में इस वैरिएंट से होने वाली बीमारी हल्की रहेगी लेकिन किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है और इससे तेजी से संक्रमण फैल रहा है। ऐसे में इसके लक्षण पहचानना बहुत जरूरी है, तो हम आपको बताते हैं, ऐसे 5 लक्षण (Omicron symptoms) जिसे आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और इनसे बचाव कैसे करें...