एन 95 मास्क की खासियत होती है कि इसकी फिटिंग अन्य मास्क से बेहतर होती है। साथ ही सांस लेते वक्त किनारों से हवा नहीं आती है, जो 95% आपको कणों से बचाता है। यदि आप कसकर सील किए गए N95 मास्क का उपयोग कर रहे हैं, तो उनके पास 2,500 घंटे की सुरक्षा होती है।