सार

कोविड-19 से बचने के लिए बच्चों को वैक्सीनेशन के बाद कुछ हल्के साइड इफेक्ट दिख सकते हैं। वैक्सीन लगने के बाद बुखार आना, टीका लगने वाले हाथ में दर्द या सूजन होना आम बात है। लेकिन इन बातों को नजरअंदाज ना करें।

हेल्थ डेस्क : कोरोना (coronavirus) महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच 3 जनवरी 2022 से पूरे भारत में 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन (Covid Vaccination) दी जा रही है। अबतक एक करोड़ से ज्यादा बच्चों को कोरोना से बचने के लिए टीका लगाया जा चुका है। बच्चों को फिलहाल बायोटेक की कोवैक्सिन दी जा रही है। जिसके कुछ लक्षण (side effects) वैक्सीनेशन के बाद नजर आ रहे हैं, जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आइए आपको बताते हैं, कि वैक्सीनेशन के बाद बच्चों में क्या साइड इफेक्ट नजर आ रहे हैं और इससे कैसे बचाव करें...

बच्चों में नजर आ रहे ये लक्षण
कोविड-19 वैक्सीन लेने के बाद ज्यादातर बच्चों को हल्‍का बुखार, एक या दो दिन बदन दर्द हो सकता है। इसके अलावा कई बच्चों को वैक्सीन की जगह पर लाल निशान और दर्द की भी शिकायत हो रही है। डॉक्टर्स का कहना है कि बच्चों में इस तरह के लक्षण नजर आने पर घबराने की जरूरत नहीं है। ये हल्के साइड इफेक्ट दिखाते हैं कि वैक्सीन ने अपना काम करना शुरू कर दिया है। हालांकि, अगर किसी बच्चों को ज्यादा दिक्कत हो, तो डॉक्टर से सलह लेकर दवाई दी जा सकती है।

वैक्सीन लगवाने के बाद करें ऑब्जर्व
वैक्सीन लगवाने के बाद सेंटर में बच्चे को कम से कम 15 मिनट बैठाकर रखें और देखें कि वैक्‍सीन कुछ गलत रिएक्‍ट तो नहीं कर रही है। कोई भी साइड इफेक्‍ट दिखने के लिए कम से कम 30 मिनट इंतजार करना चाहिए। वैक्सीन लेने के बाद बच्‍चे को भरपूर आराम करने दें और 1-2 दिन बाहर खेलने के लिए ना जाने दें।

वैक्सीन के बाद चक्कर को ना करें नजरअंदाज
वैक्सीनेशन के बाद कुछ बच्चों को चक्कर आ सकते हैं, लेकिन ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि खाली पेट वैक्सीन लेने से ऐसा हो सकता है। ऐसे में टीका लगवाने से पहले उन्हें अच्छे से खाना खिलाएं और खूब सारा पानी पिलाएं।

खानपान का रखें विशेष ध्यान
वैक्सीन लगावने से पहले और बाद में बच्चों के खानपान पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। बच्चों की डाइट में प्रोटीन, विटामिन्स और अन्य पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए उन्हें हरी सब्जियां, दूध-दही, पनीर और मौसमी ताजे फल जरूर खाएं। बच्चों के हेल्‍दी डाइट दें और खूब पानी पिलाएं।

ये भी पढ़ें- Omicron से ज्यादा खतरनाक है कोरोना का ये नया वैरिएंट, जानें किस देश में मिला पहला केस और कैसे कर रहा संक्रमित

corona virus: 26 राज्यों में ओमिक्रोन के 2630 केस हुए, इनमें से 995 ठीक, लेकिन संक्रमण की स्पीड तेज