हेल्थ डेस्क: कोरोनावायरस (coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के चलते एक बार फिर बच्चे (Children) घरों में कैद हो गए हैं। ना ही वह बाहर खेले जा पा रहे हैं और ना ही स्कूल। ऐसे में फिर वह आलसी होते जा रहे हैं और घर में बैठे-बैठे काफी बोर भी हो जाते हैं, तो ऐसा क्या किया जाएं कि, बच्चों का इंटरटेनमेंट भी होता रहा है और फिजिकल एक्टिविटी भी? इसके लिए हम आपको बताते हैं कुछ सिंपल एक्सरसाइज (exercise for kids) जो आप घर में ही बच्चों को करवा सकते हैं। इससे ना सिर्फ वो एक्टिव बने रहेंगे बल्कि वह अंदर से भी स्ट्रांग होंगे। तो चलिए आपको बताते हैं ऐसी 7 फन और इजी एक्सरसाइज...