बच्चों को कोरोना से है बचना, तो खाने में शामिल करें 10 आदतें, इम्यूनिटी बढ़ाते हैं ये सुपर फूड्स

लाइफस्टाइल डेस्क: कोरोना संक्रमण (coronavirus) की दूसरी लहर तेजी से भारत में फैल रही है। हर दिन लाखों मरीज इस बीमार की शिकार हो रहे हैं, जिसमें बच्चों से लेकर जवान और बुजुर्ग भी शामिल है। अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने बड़े लोग तो काढ़ा, हल्दी वाला पानी समेत कई हेल्दी चीजें खा रहे हैं। लेकिन छोटे बच्चे खाने-पीने में आना-कानी करते हैं। वे ऐसी चीजें खाना पसंद करते हैं, जिनसे हेल्थ को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में मांओं का सवाल होता है, कि बच्चों को ऐसी कौना सी चीजें दी जाए, जिससे उनकी इम्यूनिटी भी बढ़े और वह शौक से उसे खा भी लें। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, कि कैसे आप अपने बच्चे के अंदर हेल्दी खाने का आदत डाल सकते है और ऐसी कौन सी चीजें है, जो कोरोना से बचने आपको बच्चों की डाइट में शामिल करनी चाहिए। 

Asianet News Hindi | Published : May 2, 2021 8:55 AM IST / Updated: May 02 2021, 02:38 PM IST

110
बच्चों को कोरोना से है बचना, तो खाने में शामिल करें 10 आदतें, इम्यूनिटी बढ़ाते हैं ये सुपर फूड्स

डाइट में शामिल करें पत्तेदार सब्जियां
हरी पत्तेदार सब्जियों में विटामिन ए, सी और के, कैल्शियम, आयरन, मैग्‍नीशियम और पोटैशियम जैसे पोषक तत्‍च पाए जाते है जो में संक्रमण से लड़ने और बचने में मदद करते है। साथ ही इम्‍यूनिटी को भी बढ़ाते हैं। ऐसे में आप बच्चों के खाने में पत्तागोभी, फूलगोभी, पालक, मेथी, ब्रोकली, बीन्स जैसी सब्जियों को जरूर शामिल करें।
 

210

खाने में फाइबर होना जरूरी
बच्चों के भोजन में फाइबर की भरपूर मात्रा का होना जरूरी है। सभी तरह की दालें और राजमा फाइबर का अच्‍छा स्रोत है। इसके अलावा रेशे वाली सब्जियां और फल से भरपूर मात्रा में फाइबर मिलता है। सूखे मेवे, अंकुरित अनाज भी खाने में जरूर शामिल करें।

310

विटामिन सी युक्त फलों को खिलाएं
संतरा, नींबू और अमरूद जैसे खट्टे फलों को बच्चों की डाइट में जरूर शामिल करें। इसमें काफी मात्रा में विटामिन-सी और एंटीऑक्‍सीडेंट होते हैं। ये फल इम्‍यून सिस्‍टम को भी मजबूत बनाते हैं।

410

हल्दी वाला दूध देगा सुपर पावर
किसी भी बिमारी से लड़ने के लिए हल्की को एक सुपर फूड माना जाता है। हल्‍दी में करक्‍यूमिन नामक तत्‍व होता है जिसमें एंटीमाइक्रोबियल, एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटी-इंफ्लामेट्री गुण होते हैं। रात को सोते समय हल्दी वाला दूध देने से बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ती है।

510

अंडे- दूध और नॉनवेज को करें डाइट में शामिल
अगर आप नॉनवेजिटेरियन है, तो बच्चों को रोजोना अंडे जरूर दें। इसके अलावा आप उनके खाने में फिश और चिकन को शामिल करें। अगर आप नॉनवेज नहीं खाते हैं, तो बच्चों को पनीर, दूध और दूध से बनी चीजें जरूर दें। ये उनके शारीरिक-मानसिक विकास के लिए यह जरूरी है। 

610

ऐसे डेवलेप करें हेल्दी खाने की आदत
बच्चों को जो चीज दिखने में अच्छी लगती है, उसे वह चांव से खाते हैं। ऐसे में आप बच्चों के खाने को कलरफुल बनाने की कोशिश करें। एक जैसा खाने खिलाने की जगह आप दाल, ड्रायफ्रूट या अन्य पौटिष्क चीजों से डिफरेंट रेसिपीज ट्राय कर सकते हैं।

710

समय पर खाने की आदत डालें
काफी बच्चों की आदत होती है कि वे हर समय कुछ न कुछ खाते रहते हैं। जिससे खाने के समय उन्हें भूख नहीं लगती। इसलिए बच्चों के लिए शुरू से ही नाश्ते, लंच, डिनर का समय फिक्स करना चाहिए।

810

फास्ट फूड से रखें दूर
बच्चे को फास्ट फूड जैसे नूडल्स, बर्गर, पिज्जा, मंचूरियन इस चीजों से दूर रखना चाहिए। जब बच्चे फास्ट फूड खाने की जिद करें, तो उन्हें घर पर ही इसे बना कर दें। मैदे की जगह आप होल व्हीट नूडल्स और पास्ता का यूज करें और इसमें ढेर सारी सब्जियां डालकर एक अलग ट्विस्ट दें।

910

खाना सही तरीके से परोस कर दें
बच्चों को हमेशा बड़ों की तरह पूरी प्लेट सजाकर खाना देना चाहिए। अगर बच्चे को फ्रूट दे रहे हैं, तो उसे काटकर और प्लेट में सजा कर दें। इसी तरह उन्हें सलाद भी सजा कर खाने को दें। इससे बच्चा खुश होकर खाता है। 

1010

इन चीजों से बनाए दूरी
बच्चों के शुरुआत से ही ज्यादा चीनी, नमक और मैदा से बनी चीजों से दूर रखना चाहिए। तली-भुनी चीजें भी बच्चों को ज्यादा नहीं देनी चाहिए। बिस्किट, चिप्स और नमकीन इन चीजों से कोई फायदा नहीं होता, इसलिए इन सभी चीजों से दूरी बनाए रखें।   

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos