हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा पहले से ज्यादा हो गई हैं HOT, 3 स्टेप फॉलो कर घटाया वजन

हेल्थ डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की पत्नी नताशा स्टेनकोविच (Nataša Stanković) काफी स्लिम हो गई हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो काफी हॉट और ग्लैमरस लग रही हैं। 30 जुलाई 2020 को वो मां बनी थी। प्रेग्नेंसी के बाद वो काफी मोटी हो गई थी। लेकिन अब फिर से उन्होंने अपना परफेक्ट फिगर पा लिया है। मां बनने के बाद उन्होंने अपना वजन कैसे कम किया इसके बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया है। तो चलिए बताते हैं नताशा कैसे 3 स्टेप में अपने वजन को खुद से दूर किया...

Asianet News Hindi | Published : Aug 26, 2022 9:53 AM IST
17
हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा पहले से ज्यादा हो गई हैं HOT, 3 स्टेप फॉलो कर घटाया वजन

हार्दिक पांड्या ने जनवरी 2020 में बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविच से अचानक सगाई करके फैंस को हैरान कर दिया था। सगाई के 4 महीने बाद  31 मई 2020 को इस कपल शादी रचा ली। जुलाई 2020 में दोनों माता-पिता बन गए। यानी शादी के पहले ही नताशा प्रेग्नेंट हो चुकी थीं।
 

27

मां बनने के बाद नताशा ने काफी वेट गेन कर लिया था। हालांकि बच्चे के जन्म के 18 दिन बाद ही वो फिर से फिट हो गई थीं। धीरे-धीरे उन्होंने बढ़े हुए वजन को अलविदा कह दिया।

37

हालांकि नताशा को जिम नहीं पसंद हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो जिम लवर नहीं हैं। वो हेवी वेट ट्रेनिंग भी नहीं करती। लेकिन वजन कम करने की जर्नी में वो जिम में जाकर एक्सरसाइज करती थीं।  इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था,'वैसे तो मेरे लिए ये कहना मुश्किल है, लेकिन जिम आइ लाइक यू।'

47

नोवी सेंड सर्बिया में पैदा हुई नताशा स्टेनकोविच एक अच्छी डांसर हैं। उन्होंने डांस करके भी अपने वजन को कम किया। इसके साथ वो घर पर योगा करती थीं।

57

नताशा एक इंटरव्यू में बताई थी कि उनके वेट लॉस जर्नी में फूड काफी अहम भूमिका निभाया। उन्होंने प्रोटीन युक्त अच्छी डाइट ली। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गुड जीन्स ने भी फायदा पहुंचाया।

67

नताशा इंस्टाग्राम पर हार्दिक पांड्या और बच्चे पर प्यार लुटाते हुए तस्वीरें शेयर करती हैं। इनकी तस्वीरों को देखकर कह सकते हैं कि इनके बीच का रिश्ता काफी गहरा है।

77

नताश हार्दिक को क्रिकेट के मैदान में भी चीयर्स करती नजर आती हैं। पति की उपलब्धि से वो काफी खुश हैं। हालांकि नताशा शादी के बाद पर्दे से दूर हैं। 

और पढ़ें:

70 साल की पाकिस्तानी महिला ने 37 के नौजवान से रचाई शादी, प्यार के लिए अबतक थी कुंवारी

जिंदगी को खूबसूरत और हेल्दी बनाने में मदद करते हैं पेट डॉग, इन 5 वजहों से घर में लाएं Dog

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos