3. चतुरंग दंडासन
चतुरंग दंडासन का नाम तीन शब्दों के मेल से बना है: चतुर, अंग, और दण्ड। इस आसन के करने से बाजुओं, कलाइयों को मजबूती मिलती है।कंधों की ताकत बढ़ती है। पेट टोंड होता है।
कैसे करें-
-सबसे पहले शरी को अधोमुखश्वानासन की मुद्रा में ले आएं।
-पेट के बल जमीन पर लेट जाएं।
-हाथों को आगे लाकर छाती के पास और कंधों के तोड़ा से पहले जमीन पर टीका लें।
-अपने हाथों पर वजन डालते हुए धीरे-धीरे उठें।
-अब धीरे-धीरे जमीन की ओर आएं और थोड़ी देर इस पोज को होल्ड करें, फिर ऊपर उठें।
-इसे भी तीन से पांच बार दोहराएं।