हेल्थ डेस्क: कहते हैं स्वस्थ रहने के लिए हमारे दिल (Heart) का हेल्दी होना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि हार्ट हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। लेकिन आजकल बच्चे से लेकर बड़े तक हार्ट समस्या से परेशान रहते हैं। पहले के समय में हार्टअटैक 50 साल से ज्यादा उम्र वालों को होता था, लेकिन आजकल खराब लाइफस्टाइल के चलते छोटी उम्र के बच्चों और जवानों को भी हार्ट अटैक (heart attack) की समस्या होने लगी है। इसका एक कारण धूम्रपान (smoking) भी है। जी हां, जिसे बच्चे या जवान शौक या एटीट्यूड दिखाने के लिए पीते हैं, वह छोटी सी सिगरेट आपके दिल को बीमार कर सकती है और हार्ट अटैक लाने के लिए काफी है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे छोटी सी सिगरेट आपके दिल को बीमार और बहुत बीमार कर सकती है...