हेल्थ डेस्क : ज्यादातर घरों में दाल के तड़के से लेकर रोटी पर देसी घी (clarified butter) का इस्तेमाल किया जाता है। सेहत के लिहाज से भी इसे बहुत फायदेमंद माना जाता है, लेकिन बाजार से लेकर आए इस घी से आप बीमार भी हो सकते हैं। जी हां, अगर आप भी देसी घी खाने के शौकीन हैं, तो जरा संभल जाइए। इन दिनों बाजार में असली के नाम पर मिलावटी घी का कारोबार खूब फलफूल रहा है। असली घी की तरह दिखने वाला मिलावटी घी को लोग धड़ल्ले से बेच रहे हैं और कुछ लोग इसे फायदेमंद समझकर इसका सेवन भी कर रहे हैं। इस तरह के घी खाने से कैंसर जैसी कई घातक बीमारियां हो सकती हैं, तो चलिए आज जानते हैं नकली देसी घी के नुकसान के बारे में और आपको बताते है कि कैसे इसकी पहचान (fake ghee v/s original ghee) करें।