हेल्थ डेस्क। कोरोनावायरस महामारी (Covid-19) की दूसरी लहर पहले की तुलना में ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है। यह संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है और लाखों की संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब कोरोना का वैक्सिनेशन प्रोग्राम भी बहुत तेजी से चल रहा है, लेकिन यह महामारी काबू में नहीं आ रही है। दुनिया के दूसरे देशों के अलावा भारत में भी कोरोना के मरीजों की संख्या रोज ही बढ़ती जा रही है। वैसे, इसमें रिकवरी रेट अच्छी है और कोरोना के सभी मरीजों को अल्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ती। कम गंभीर लक्षणों वाले कोरोना मरीजों का घर पर भी इलाज किया जा सकता है। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)