हेल्थ डेस्क। कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) की लहर पूरी दुनिया में दूसरी बार आई है। यह पहले से भी ज्यादा खतरनाक है। दुनिया के कई देशों के साथ भारत भी इस महामारी से जूझ रहा है। रोज-ब-रोज कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वहीं, इससे होने वाली मौतों का सिलसिला भी तेज हो गया है। भारत में कोरोना संक्रमण से काफी मौतें हो रही हैं, जबकि टीकाकरण का अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है। यह देखने में आता है कि जो लोग कोरोना से संक्रमित होते हैं, उनके ब्लड में ऑक्सीजन का लेवल कम हो जाता है। ऐसा तब भी होता है, जब लोग अपने को स्वस्थ महसूस करते हों। दरअसल, ब्लड में ऑक्सीजन लेवल का कम होना इस बात की चेतावनी होती है कि अब डॉक्टरी सहायता की जरूरत है। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)