हेल्थ डेस्क : अक्सर हमने लोगों को पर्सनल हाइजीन (Personal hygiene) की बात करते बहुत सुना है, लेकिन कभी किसी ने ब्यूटी हाइजीन (beauty hygiene) की बात नहीं की। आप सोच रहे होंगे कि ये ब्यूटी हाइजीन क्या होता है? तो आपको बता दें ब्यूटी हाइजीन का मतलब अपने स्किन, हेयर, लिप्स के साथ सुंदरता से जुड़ी दूसरी चीजों को भी साफ सुथरा रखना है, जिससे किसी तरह के इंफेक्शन होने का खतरा न हो। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे महंगे क्रीम-पाउडर की जगह अगर आप अपनी रूटीन में ये ये छोटी-छोटी आदतें अपनाएंगे, तो आपकी त्वचा से लेकर बाल तक हमेशा चमकते रहेंगे....