अगले दिन मिया डॉक्टर के पास गईं। डॉक्टर ने कहा, हमारे पास आपके लिए बुरी खबर है। हमने आपके सीने में ट्यूमर देखा है। यह सुनकर मैं दंग रह गई। एक हफ्ते बाद दर्जनों स्कैन और बायोप्सी के बाद मिया को आधिकारिक तौर पर बताया गया कि उन्हें हॉजकिन लिंफोमा है। ये एक दुर्लभ कैंसर है।