चमत्कारिक गुणों से भरपूर है 5 लौंग, चबा-चबा कर खाने से शादीशुदा मर्दों को होगा जबरदस्त फायदा

हेल्थ डेस्क: आज के समय में स्ट्रेस की वजह से लोगों को काफी परशानियों का सामना करना पड़ जाता है। कई बीमारियों की वजह बनता है स्ट्रेस। पहले के ज़माने में लोगों की जिंदगी इतनी ज्यादा स्ट्रेसफुल नहीं थी। इसी वजह से आज कई तरह की बीमारियां भी लोगों को घेरने लगी है। डॉक्टर्स के चक्कर लगाने से अच्छा लोग घरेलू नुस्खे अपनाना पसंद करते हैं। घर के किचन में ही कई बीमारियों का इलाज मौजूद रहता है। आज हम आपको किचन में रखी ऐसी चीज का फायदा बताएंगे, जिसका सेवन आपको, खासकर शादीशुदा मर्दों के लिए काफी लाभकारी है। हर रोज इसके सेवन से कई तरह की परेशानियों से निजात पाया जा सकता है। 5 लौंग का फायदा... 

Asianet News Hindi | / Updated: Apr 03 2021, 10:00 AM IST

17
चमत्कारिक गुणों से भरपूर है 5 लौंग, चबा-चबा कर खाने से शादीशुदा मर्दों को होगा जबरदस्त फायदा

घर के किचन में रखे मसाले के डिब्बे में आपको लौंग जरूर मिल जाएगा। काले लौंग काफी फायदेमंद होते हैं। इनमें करीब 30 प्रतिशत फाइबर होता है। साथ ही इसमें कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, सोडियम और जिंक जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं। इनकी वजह से ये सेहत के लिए वरदान से कम नहीं है। 

27

लौंग का इस्तेमाल कई तरह की औषधि में किया जाता है। इसका तेल भी निकाला जाता है जो काफी फायदेमंद होता है। ना सिर्फ बाहरी, बल्कि आंतरिक रूप से भी लौंग काफी ज्यादा फायदा पहुंचाता है। 

37

लौंग के नियमित सेवन से आपकी बॉडी में कई तरह के विटामिन्स की कमी पूरी हो जाएगी। इसमें विटमिन-B1,B2,B4,B6,B9 और विटमिन-सी तथा बीटा कैरोटीन शामिल हैं। इसके अलावा लौंग में विटमिन-K, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट जैसे कई मिनरल्स भी पाए जाते हैं। 

47

लौंग का सेवन ज्यादातर सर्दियों में ज्यादा किया जाता है। लौंग आपको सर्दी, खांसी और जुकाम में फायदा पहुंचाती है। इसके अलावा लौंग बॉडी में  हानिकारक बैक्टेरिया पर भी हमला कर उन्हें मारने में मदद करती है। 

57

अगर बॉडी में जख्म हो गया है तो लौंग का सेवन जख्म भरने में मदद करता है। इसके अलावा लौंग आपके पाचन क्रिया को भी तेज करता है। लौंग में मौजूद फाइबर खाने को तेजी से डायजेस्ट करने में मदद करता है। 

67

लौंग का सेवन डायबिटिक पेशेंट्स के लिए भी काफी फायदेमंद है। अगर नियमित रूप से लौंग का सेवन लिया जाए तो शुगर कंट्रोल में हो जाता है। इन्सुलिन लेने वाले पेशेंट्स को को भी लौंग काफी फायदा पहुंचाता है। 
 

77

बात अगर शादीशुदा मर्दों की करें, तो लौंग उनके लिए वरदान से कम नहीं है। जिन मर्दों को यौन समस्या है, उन्हें लौंग जरूर खाना चाहिए। इसका एक ख़ास तरीका है। इन्हें सुबह तीन और रात को सोने से पहले दो लौंग खाना चाहिए। इससे यौन समस्या दूर हो जाती है।  
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos