हेल्थ डेस्क: खबर की हैडिंग पढ़कर आपको लग रहा होगा कि हमारा दिमाग खराब हो गया है। भला रोने से पेट की चर्बी का क्या कनेक्शन? लेकिन हम ना झूठ बोल रहे हैं ना मजाक कर रहे हैं। हाल ही में हुए एक सर्वे में ये बात सामने आई है कि अगर दिन के एक ख़ास वक्त पर रोया जाए, तो पेट की चर्बी तेजी से कम होती है। रोना आपके हेल्थ के लिए फायदेमंद है। अगर हर दिन एक ख़ास समय पर ख़ास टाइमिंग के लिए रोया जाए, तो ये आपके पेट के जिद्दी चर्बी को गलाने का काम करता है। इससे आपका वजन भी तेजी से कम होता है। इस समय रोएं और चर्बी गलाएँ...